प्रतापगढ़. कोरोना संकट के इस दौर में जिंदगी के लिए मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है. इस अवधारणा के तहत शनिवार को चिकित्सा विभाग के कर्मियों ने शहर के प्रमुख स्थालों पर मास्क बांटकर लोगों को इसके फायदे समझाएं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन के नेतृत्व में चिकित्साकर्मी सुबह कार्यालय पहुंचे और आमजन को जागरूक करने की शपथ ली. इसके बाद मेडिकल टीम वाहनों में सवार होकर शहर के प्रमुख स्थलों पर पहुंचे.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ में जिम्मेदारों की लापरवाही, शव के पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन
इस दौरान मेडिकल टीम सड़क और काॅलोनियों में बिना मास्क के आने जाने वाले राहगीरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देशन में प्रतापगढ़ की टीम विशेष जन जागरूकता अभियान के जरिए कोरोना को हराने और आमजन को वायरस से सचेत रहने के लिए जरूरी संदेशों को आमजन में प्रसारित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक कोरोना की कोई वैक्सीन और कारगर दवा तैयार नहीं हो जाती है, तब तक मास्क और दो गज की दूरी की अवधारणा को ही अपनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है.