राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' की थीम पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बांटे मास्क

प्रतापगढ़ में मेडिकल टीम की ओर से सड़क और काॅलोनियों में बिना मास्क के आने जाने वाले राहगीरों को मास्क वितरित किए गए. इसके साथ ही जन जागरूकता अभियान के जरिए कोरोना को हराने और आमजन को सचेत रहने के लिए जरूरी संदेश भी दिए गए. इस अभियान में डिप्टी सीएमएअचो डाॅ. धर्मेश आर्य, आरसीएचओ डाॅ. दीपक मीणा समेत कई लोग मौजूद रहें.

प्रतापगढ़ में मास्क वितरण, Mask distribution in Pratapgarh
स्वास्थ्य कर्मियों ने माॅस्क बांट कर लोगों को किया प्रेरित

By

Published : Jul 4, 2020, 7:23 PM IST

प्रतापगढ़. कोरोना संकट के इस दौर में जिंदगी के लिए मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है. इस अवधारणा के तहत शनिवार को चिकित्सा विभाग के कर्मियों ने शहर के प्रमुख स्थालों पर मास्क बांटकर लोगों को इसके फायदे समझाएं. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन के नेतृत्व में चिकित्साकर्मी सुबह कार्यालय पहुंचे और आमजन को जागरूक करने की शपथ ली. इसके बाद मेडिकल टीम वाहनों में सवार होकर शहर के प्रमुख स्थलों पर पहुंचे.

स्वास्थ्यकर्मियों ने मास्क बांटकर लोगों को किया प्रेरित

पढ़ेंः प्रतापगढ़ में जिम्मेदारों की लापरवाही, शव के पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन

इस दौरान मेडिकल टीम सड़क और काॅलोनियों में बिना मास्क के आने जाने वाले राहगीरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देशन में प्रतापगढ़ की टीम विशेष जन जागरूकता अभियान के जरिए कोरोना को हराने और आमजन को वायरस से सचेत रहने के लिए जरूरी संदेशों को आमजन में प्रसारित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक कोरोना की कोई वैक्सीन और कारगर दवा तैयार नहीं हो जाती है, तब तक मास्क और दो गज की दूरी की अवधारणा को ही अपनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है.

पढ़ेंःब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव

जिम्मेदारों को दी सीखः

चिकित्सा विभाग की टीम सबसे पहले धरियावद रोड पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों पर सवार बिना मास्क वाले वाहनधारियों और राहगीरों को रोककर उनको मास्क के अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी. इसके बाद फल-सब्जी मंडी बगवास में पहुंचकर वहां व्यापारियों और मौजूद लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर दो गज की दूरी और मास्क के प्रयोग की जानकारी दी. इसके बाद चित्तौड़गढ़ और बगवास रोड तिराहे पर पहुंचकर यहां सार्वजनिक वाहनों को रोककर बिना मास्क पहने वाहन चालकों, कंडक्टरों और सवारियों को मास्क संबंधी कानूनी नियम और राज्य सरकार के संदेश की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details