प्रतापगढ़. राजस्थान में इन दिनों एसीबी की टीम काफी एक्टिव है. एसीबी आए दिन रिश्वतखोरों के खिलाफ शिकंजा कसती जा रही है. ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले का है. जहां जिले की छोटीसादड़ी तहसील में कार्यरत गिरदावर रामलाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. रिश्वत की यह राशि परिवादी से उसकी कृषि भूमि पर पत्थरगढ़ी करवाने की एवज में मांगी गई थी.
एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि छोटी सादड़ी तहसील क्षेत्र के कारुंडा गांव निवासी दशरथ पुत्र घीसालाल रेगर ने एसीबी को रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि तहसील कार्यालय में कार्यरत गिरदावर रामलाल गायरी उससे उसकी कृषि भूमि पर पत्थरगढ़ी करवाने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इसमें से 2 हजार रुपए वह आरोपी गिरदावर को पहले ही दे चुका है.
परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी ने रिपोर्ट का सत्यापन करवाया. इस दौरान भी आरोपी ने परिवादी दशरथ रेगर से 1 हजार रुपए लिए. रिपोर्ट का सत्यापन होने पर एसीबी की टीम ने सोमवार को आरोपी को छोटी सादड़ी स्थित उसके किराए के मकान से 4 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया.