प्रतापगढ़.जिले में सोमवार को ढूंढोत्सव का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ढोल धमाकों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को होलिका दहन स्थल पर ले जाकर परिजन परिक्रमा करवा रहे हैं. होली के दूसरे दिन विभिन्न समाजों की ओर से इस तरह के आयोजन किए जाते हैं.
प्रतापगढ़ में बेटे बेटियों के जन्म के बाद पहली होली पर ढूंढ का ये उत्सव मनाया जाता है. इस दौरान ढोल ढमाकों के साथ परिवार और समाज के लोग 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बच्चियों को लेकर होलिका दहन स्थल पर पहुंचते हैं. यहां पर झ्नको होलिका दहन स्थल की परिक्रमा करवाई जाती है.