राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू, जिले में बने है 37 सेंटर

प्रतापगढ़ में गुरुवार से 45 वर्षों से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने जिले में 37 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार करवाया है. वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी को उम्र संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है.

Corona vaccination,  Corona vaccination in Pratapgarh
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 1, 2021, 5:21 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में गुरुवार से 45 वर्षों से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने जिले में चुनावी पोलिंग बूथ की तर्ज पर वैक्सीन बूथ तैयार करवाया है. जिले में कोरोना के करीब तीन लाख टीके रखे गए है. वही वैक्सीनेशन के लिए 37 सेंटर बनाए गए है. वैक्सीन के रखरखाव कोल्ड चेन मेंटेन, एडवर्ट्स इन्फेक्ट, उपलब्धता इत्यादि को लेकर कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखपत सिंह मीणा ने बताया कि जिले में 37 कोल्ड चेन पॉइंट मौजूद है. इसके अलावा जिला स्तरीय 1 मेगा कोल्ड चेन पॉइंट है जहां वैक्सीन के कोल्ड चेन प्रबंधन का कार्य किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके पास अभी 250 ट्रेंड वैक्सीनेटर उपलब्ध है. साथ ही आवश्यकता के अनुसार अन्य पैरामेडिकल वर्कर को भी ट्रेनिंग देकर आवश्यकता के अनुसार मैन पावर की कमी पूरी की जा सकती है.

पढ़ें-Viral Video : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की फिसली जुबान, सीएम गहलोत को बता दिया चिकित्सा मंत्री

वैक्सीन के जिला नोडल अधिकारी आरसीएचओ डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि पूर्व में 45 से 59 साल के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को बीमारी का प्रमाण पत्र देकर ही टीका लगाया जाता था लेकिन गुरुवार से इस उम्र के सभी लोगों को बिना प्रमाण पत्र टीका लगाया जा सकेगा. इसके लिए लाभार्थी को आधार कार्ड या कोई भी उम्र संबंधित आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर देना होगा. इसके बाद लाभार्थी अपने नजदीकी टीका केंद्र पर जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details