प्रतापगढ़. जिले में गुरुवार से 45 वर्षों से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने जिले में चुनावी पोलिंग बूथ की तर्ज पर वैक्सीन बूथ तैयार करवाया है. जिले में कोरोना के करीब तीन लाख टीके रखे गए है. वही वैक्सीनेशन के लिए 37 सेंटर बनाए गए है. वैक्सीन के रखरखाव कोल्ड चेन मेंटेन, एडवर्ट्स इन्फेक्ट, उपलब्धता इत्यादि को लेकर कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखपत सिंह मीणा ने बताया कि जिले में 37 कोल्ड चेन पॉइंट मौजूद है. इसके अलावा जिला स्तरीय 1 मेगा कोल्ड चेन पॉइंट है जहां वैक्सीन के कोल्ड चेन प्रबंधन का कार्य किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके पास अभी 250 ट्रेंड वैक्सीनेटर उपलब्ध है. साथ ही आवश्यकता के अनुसार अन्य पैरामेडिकल वर्कर को भी ट्रेनिंग देकर आवश्यकता के अनुसार मैन पावर की कमी पूरी की जा सकती है.