प्रतापगढ़.जिले मेंवृद्ध महिला के बैंक खाते से हजारों रुपए निकालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी से निकाली गई 93 हजार की राशि वसूलने के प्रयास किए जा रहे हैं. यह मामला जिले के धरियावद थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के मवादीखेड़ा की रहने वाली 85 वर्षीय मोतड़ी देवी के बैंक खाते से ई-मित्र संचालक ने वृद्ध विधवा महिला की पेंशन राशि देखने के नाम पर महिला के बैंक खाते से 93 हजार रुपए की राशि निकाल ली थी. वहीं वृद्ध महिला ने इस मामले में धरियावद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
इस मामले कि जांच एसटी एससी सेल के डीवाईएसपी गोपाल हिंडोरिया द्वारा की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि वृद्ध महिला अपनी पेंशन निकालने के लिए ई-मित्र संचालक जगदीश चौधरी की दुकान पर धरियावद गई थी. जहां जगदीश चौधरी ने पेंशन की राशि निकालने के लिए महिला के फिंगर प्रिंट लेकर उसके बैंक खाते से 93 हजार रुपए की राशि 10-10 हजार रुपए कर निकाल ली. पूरे मामले के बाद वृद्ध महिला ने ई-मित्र संचालक जगदीश चौधरी से अपने रुपए वापस लेने की भी मांग की, लेकिन वह आजकल करके टालता रहा.