राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तालाब में नहाने गए मासूम भाई और बहन की डूबने से मौत - kids drowned in pond in Pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के हड़मतिया जागीर गांव में दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों भाई बहन तालाब में नहाने गए थे.

brother and sister drowned in pond in Pratapgarh
भाई और बहन की डूबने से मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 5:30 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के हड़मतिया जागीर गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. दोनों के शव को बाहर निकाला गया. चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

एसआई गोपालसिंह मीणा ने बताया कि स्कूल से आने के बाद दोनों भाई बहन तालाब में नहाने के लिए गए थे. नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इन बच्चों को ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बच्चों को डूबने से नहीं बचाया जा सका. बच्चों को लेकर ग्रामीण छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

पढ़ें:Rajasthan: करौली में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार हडमतिया जागीर गांव में अशोक रावत की बड़ी पुत्री 10 वर्षीय पूनम और छोटा पुत्र 7 वर्षीय कोमल स्कूल गए थे. दोनों छुट्टी होने के बाद घर आ गए. यहां से दोनों भाई-बहन तालाब में नहाने चले गए. जहां गहरे पानी में जाने से डूब गए. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाए. सूचना पर एसडीएम प्रवीणकुमार मीणा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, दीपक राव मराठा, एसआई गोपालसिंह मीणा, एएसआई भेमजी गरसिया, बीडीओ लक्ष्मण खटीक, पटवारी अंकित मोची सहित मोर्चरी में पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details