राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में भाजपा ने 21 वार्डों में लहराया परचम, कांग्रेस 19 पर सिमटी - BJP won in 21 wards in Pratapgarh

प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव में मतगणना के बाद घोषित नतीजों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला हैं. जहां . भाजपा ने 40 में से 21 सीटों पर कब्जा जमाया है, तो वहीं कांग्रेस को 19 वार्डों में जीत हासिल हुई है.

प्रतापगढ़ में भाजपा ने 21 वार्डों में जीती, BJP won in 21 wards in Pratapgarh
प्रतापगढ़ में भाजपा ने 21 वार्डों में जीती

By

Published : Jan 31, 2021, 3:57 PM IST

प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव में मतगणना के बाद घोषित नतीजों में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. भाजपा ने 40 में से 21 सीटों पर कब्जा जमाया है, तो वहीं कांग्रेस को 19 वार्डों में जीत हासिल हुई है. जीत के बाद भाजपा समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है और आतिशबाजी की जा रही है. आठ राउंड की मतगणना में दोनों दलों के बीच कांटे का मुकाबला रहा और अंत में भाजपा को बहुमत मिला.

प्रतापगढ़ में भाजपा ने 21 वार्डों में जीती

नगर परिषद चुनाव के लिए 8 राउंड की हुई मतगणना में पहले चार राउंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बढ़त बनाते हुए 20 में से 12 वार्डो में जीत हासिल की, लेकिन पांचवें और छठे राउंड की गणना में बाजी कांग्रेस के पक्ष में जाती हुई दिखाई दी. यहां पर 30 वार्डों की गणना होने के बाद कांग्रेस 16 और भारतीय जनता पार्टी को 14 सीटों पर जीत हासिल हुई.

सातवें राउंड तक कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए 18 सीटों को अपने कब्जे में रखा और 17 पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करवा चुकी थी, लेकिन अंतिम राउंड में एक बार फिर से बाजी पलटी और भारतीय जनता पार्टी 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. जिसके बाद घोषित 40 वार्डों के नतीजों में से भारतीय जनता पार्टी 21 और कांग्रेस 19 सीटों पर विजई रही. नगर परिषद चुनाव में मिली इस जीत के बाद भाजपा समर्थकों में काफी जोश और उत्साह है.

पढ़ें-सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम

भाजपा समर्थक नारेबाजी और आतिशबाजी करते हुए जुलूस निकाल रहे हैं. भाजपा की ओर से संभावित नगर परिषद सभापति दावेदार के चेहरे भी चुनाव जीत चुके हैं. सभापति की सीट ओबीसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details