पाली. जिला मुख्यालय पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद महिला इस मामले को लेकर एसपी राहुल कोटोकी के सामने पेश हुई थी. जिसके बाद एसपी के कहने पर कोतवाली थाने में कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
वहीं, इस पूरे मामले की जांच पाली सीओ सिटी निशांत भारद्वाज को दी गई है. भारद्वाज ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की रहने वाली एक महिला ने पाली जिला मुख्यालय पर अभय कमांड में तैनात कांस्टेबल प्रेमप्रकाश विश्नोई के खिलाफ शादी का झांसा देते हुए 5 सालों से यौन शोषण का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है.
उन्होंने बताया कि महिला वर्तमान में जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है और पिछले 5 सालों से कांस्टेबल के संपर्क में है. साथ ही उनका कहना है कि महिला और कांस्टेबल का संपर्क कांस्टेबल के चित्तौड़गढ़ में तैनात होने के दौरान हुआ था. उसके बाद से ही महिला और कांस्टेबल प्रेमपाल संपर्क में हैं.