राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सीजन में पहली बार तापमान 3 डिग्री पर पहुंचा - पाली का तापमान

पाली जिले में इस बार ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार पारा 3 डिग्री पर पहुंचा. शुक्रवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में और गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी.

पाली में सर्दी का रिकॉर्ड टूटा , winter breaks records in pali
शुक्रवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा

By

Published : Jan 11, 2020, 10:21 AM IST

पाली. शनिवार को सर्दी ने इस सीजन का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहली बार रात का पारा 3 डिग्री पर पहुंच गया. इससे पहले न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था, जो 27 दिसंबर को दर्ज किया गया था. लेकिन इतनी सर्दी के बावजूद पाली में अबतक जिला कलेक्टर की ओर से स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों को सर्द सुबह में स्कूल जाना पड़ रहा है.

शुक्रवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा

जयपुर, अजमेर, चूरु और झुंझुनूं में सर्दी के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए थे. जयपुर और चूरू में 9 से 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गईं हैं. वहीं झुंझुनूं कलेक्टर ने 8वीं तक के बच्चों की 9 से 13 जनवरी तक की छुट्टी घोषित की है. पाली जिले में पिछले 5 दिनों से तापमान 20 डिग्री से नीचे चल रहा है. इतने कम तापमान के बावजूद छात्र ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. किसी भी स्तर पर बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है.

पढ़ें. पाली जिले में सर्दी का सितम जारी, रातभर चली बर्फीली हवा

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन कंपा देने वाली सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. भारत के पहाड़ी इलाकों में 12 और 13 जनवरी को फिर से तेज बारिश हो सकती है. जिससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी. वहीं 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर सर्दी बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details