पाली. शनिवार को सर्दी ने इस सीजन का सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पहली बार रात का पारा 3 डिग्री पर पहुंच गया. इससे पहले न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था, जो 27 दिसंबर को दर्ज किया गया था. लेकिन इतनी सर्दी के बावजूद पाली में अबतक जिला कलेक्टर की ओर से स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों को सर्द सुबह में स्कूल जाना पड़ रहा है.
जयपुर, अजमेर, चूरु और झुंझुनूं में सर्दी के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी के निर्देश जारी कर दिए थे. जयपुर और चूरू में 9 से 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गईं हैं. वहीं झुंझुनूं कलेक्टर ने 8वीं तक के बच्चों की 9 से 13 जनवरी तक की छुट्टी घोषित की है. पाली जिले में पिछले 5 दिनों से तापमान 20 डिग्री से नीचे चल रहा है. इतने कम तापमान के बावजूद छात्र ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. किसी भी स्तर पर बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है.