जैतारण (पाली). रावली टॉडगढ़ अभ्यारण वन क्षेत्र में बीजागुड़ा वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान अवैध बजरी खनन करते दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. साथ ही आरोपी पर एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगया है. यह बजरी खनन का मामला रायपुर उपखण्ड के कालब कला सरहद में सामने आया है.
यह भी पढ़ें-बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट प्रबंधन का दावा यहां नहीं रुका है कोई विधायक, मंगवाए गए कपड़े कर रहे कुछ ओर ही इशारा
वहीं, बीजागुड़ा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रमोद सिंह नरूका ने बताया कि गश्त के दौरान रावली टॉडगढ़ अभ्यारण की बीजागुड़ा रेंज क्षेत्र के कालब कला सरहद में दो ट्रैक्टरों से बजरी खनन किया जा रहा था. इस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पर एक लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत को SOG का नोटिस...विश्वेंद्र सिंह को लेकर सामने आ रही ये सूचना
आरोपी पर वन विभाग की टीम ने राजस्थान वन अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम कालूनाथ और संतोष जांगिड़ बताया जा रहा है. बता दें कि अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी लगातार बजरी खनन के मामले सामने आते रहते हैं.