पाली.जिले में रविवार से ही बारिश का दौर जारी है. इसके चलते पूरे पाली जिले में तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई है. साथ ही पाली के सभी पर्यटक क्षेत्र भी अब अपनी खूबसूरती दिखा रहे हैं. वहीं एक ही दिन में पाली जिले के 3 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. पाली के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध का गेज 38.20 फीट पहुंच चुका है.
लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले में पानी तेजी से बह रहा है. पाली जिले के सादड़ी बांध, रघुनाथपुरा बांध और तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की साइट की माने तो पाली जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.