राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में तेज बारिश होने से एक ही दिन में तीन बांध ओवरफ्लो

पाली में रविवार से ही बारिश का दौर जारी है. इसके चलते पूरे पाली जिले में तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले में पानी तेजी से बह रहा है. जिले के सादड़ी बांध, रघुनाथपुरा बांध और तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं पाली के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध का गेज 38.20 फीट पहुंच चुका है.

Pali news,dam overflows, heavy rains
पाली में तेज बारिश होने से एक ही दिन में तीन बांध ओवरफ्लो

By

Published : Aug 31, 2020, 10:31 AM IST

पाली.जिले में रविवार से ही बारिश का दौर जारी है. इसके चलते पूरे पाली जिले में तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई है. साथ ही पाली के सभी पर्यटक क्षेत्र भी अब अपनी खूबसूरती दिखा रहे हैं. वहीं एक ही दिन में पाली जिले के 3 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. पाली के सबसे बड़े पेयजल स्त्रोत जवाई बांध का गेज 38.20 फीट पहुंच चुका है.

पाली में तेज बारिश होने से एक ही दिन में तीन बांध ओवरफ्लो

लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले में पानी तेजी से बह रहा है. पाली जिले के सादड़ी बांध, रघुनाथपुरा बांध और तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की साइट की माने तो पाली जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में मिल सकेगा मुफ्त उपचार, सीएम ने दिए निर्देश

जिले के सभी हिस्सों में बारिश के आंकड़ों की बात करें, तो जिला मुख्यालय पर स्थापित जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार रविवार रात से सोमवार सुबह तक बाली क्षेत्र में 50 एमएम, देसूरी में 49 एमएम, रायपुर में 35 एमएम, जैतारण में 25 एमएम, पाली में 27 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 17 एमएम, रोहट में 6 एमएम, सुमेरपुर में 10 एमएम और रानी में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details