मारवाड़ जंक्शन (पाली).मारवाड़ जंक्शन के बोरनाडी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय एक नया रंगरूप में नजर आने लगा है. क्षेत्र के दानदाताओं के साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने भी इस में अपना योगदान दिया.
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र राठौड़ ने कहा कि मारवाड़ कि धरा में दानदाताओं की कमी नहीं है. उनके प्रयासों से ही क्षेत्र के विद्यालयों में निर्माण करवाए जा रहे हैं.
डीपीसी प्रकाश चंद सिंघाडिया ने बताया कि सरकार की ओर से कई योजना संचालित कि जा रही है जिनका पूरा फायदा गांवों तक पहुंचाया जाएगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सेंदड़ा के महाप्रबंधक एम आर शेनाई ने कहा कि IOC शुरू से ही शिक्षा पर खर्च करती आई है. IOC की मंशा होती है कि जहां पर भी पंप स्टेशन होते है उस क्षेत्र के गांव के विकास में भी हिस्सेदारी निभाते हैं. इसी कड़ी में बोरनाडी में 34 लाख की लागत से दो बड़े कक्षाओं का निर्माण करवाया गया है.
पढ़ेंःबीकानेर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 25 हेल्थ वर्कर्स को लगाया गया वैक्सीन
कार्यक्रम में आईओसी राजोला के स्टेशन प्रबंधक मयंक खरे ने कहा कि विकसित देशों की श्रेणी में आने का एक ही आधार है वो है शिक्षा. ऐसे मे जरूरी है कि शिक्षा की अलख जगाई जाए.
इस दौरान ऐसी के वरिष्ठ प्रबंधक ओपी मीणा सहायक प्रबंधक हरीश शर्मा राजोला वरिष्ठ प्रचालन अभिन्न अभियंता सुमित शर्मा सहायक निर्देशक शिक्षा विभाग महेंद्र नानीवाल, प्रधानाचार्य जयदेव शर्मा, चुन्नीलाल,जगदीश सुमन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.