राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत दो घायल - बांगड़ अस्पताल

पाली. जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज गांव से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिले के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक कि मौत दो घायल

By

Published : Feb 20, 2020, 9:24 AM IST

पाली. जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के गुंदोज गांव से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार मेहसाणा निवासी कानजी बंजारा अपने साथियों के साथ पाली शहर के समीप ढाबर गांव में अपने रिश्तेदारों के शादी में शामिल होने आए थे.

कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक कि मौत दो घायल

बुधवार शाम को यह लोग कार से वापस मेहसाणा लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में मृतक विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कानजी बंजारा और उसके साथी सोउ बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गए है.

पढ़ें:भालू ने वन विभाग को दिया चकमा, पिंजरे में रखा शहद खाकर भाग निकला

जिन्हें जिले के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद गुड़ा एंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही कार को सड़क से एक तरफ कर यातायात सुचारू करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details