राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में गर्मी से हाल बेहाल, पारा पहुंचा 39 डिग्री सेल्सियस पर - पाली में उमस

पाली जिले में गर्मी बढ़ने से आम लोग परेशान हैं. पिछले 3 दिनों से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन उमस बढ़ने का अनुमान लगाया है.

pali news  rajasthan news  राजस्थान में तापमान  पाली में तापमान  पाली में गर्मी बढ़ी
पाली में गर्मी से हाल बेहाल

By

Published : Jun 17, 2020, 2:44 PM IST

पाली. शहर सहित जिले भर में एक बार फिर से तापमान चरम पर पहुंच चुका है. 1 सप्ताह पहले जहां पाली में झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहावना हुआ था. उसके बाद पाली में उमस का दौर शुरू हो गया और इसके चलते धीरे-धीरे पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ गया है.

बारिश के बाद तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते पाली की जनता के जनजीवन खासा प्रभावित नजर आया. पिछले 3 दिनों में सुबह 10:00 बजे के बाद पाली की सड़कें पूरी तरह से इस सुनसान हो जाती हैं. वहीं अपने घरों में बैठे लोग भी उमस से परेशान नजर आए. मौसम विभाग की माने तो पाली में पिछले 3 दिनों में पारा 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाने से गर्मी बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.

पढ़ें:डूंगरपुर में बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश से मिली राहत

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 6 दिनों में पाली के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. पाली में 1 सप्ताह पहले 3 दिनों तक हुई झमाझम बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन पिछले 4 दिनों से तेज गर्मी के चलते पाली में तापमान फिर से 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ चुका है.

ऐसे में चुभन भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है. सुबह ही लोग अपना जरूरी काम निपटा कर दोपहर में घरों में ही रहने का मजबूर है. गर्मी के चलते बाजार भी पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहे हैं. वहीं उमस के कारण बढ़ी गर्मी के चलते चिकित्सा विभाग ने भी लोगों को अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details