पाली.शहर सहित जिलेभर में तेजा दशमी और रामदेव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. हालांकि, प्रशासन की ओर से धारा 144 के तहत सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ इकट्ठा होने नहीं दिया गया. धार्मिक स्थलों पर विधि-विधान से पूजा-पाठ होने के बाद में मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए और जो भी श्रद्धालु आए, उन्हें गेट से ही इन लोक देवताओं के दर्शन करने पड़े. परंपरा अनुसार उम्मेद मिल से भक्त भगवान तेजा महाराज की ध्वजा लेकर ब्यावर की ओर रवाना हुए.
बता दें कि तेजा दशमी और रामदेव जयंती को लेकर विभिन्न स्थानों पर बड़े स्तर पर मेले आयोजित होते हैं, लेकिन इस साल भीड़ इकट्ठा होने और भीड़ में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से 15 अगस्त के बाद से ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई थी. इसके तहत किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन वाहनों में भीड़ ले जाना और किसी भी प्रकार से जुलूस का आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई.