राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सादड़ी नगर पालिका उपाध्यक्ष दूदाराम बावरी का निधन - bali latest news

पाली के बाली में सोमवार को सादड़ी नगर पालिका के उपाध्यक्ष दूदाराम बावरी का निधन हो गया. बावरी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. जिसके कारण उनका इलाज भी जारी था.

राजस्थान की खबर, pali news
सादड़ी नगरपालिका उपाध्यक्ष दूदाराम बावरी का हुआ निधन

By

Published : May 25, 2020, 9:14 PM IST

बाली (पाली). जिले की सादड़ी नगर पालिका के उपाध्यक्ष दूदाराम बावरी का 80 साल की आयु में सोमवार की सुबह निधन हो गया. सोमवार सुबह उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बावरी के निधन की खबर फैलते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई. कृषि पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृति होने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर राजनीति में प्रवेश किया था. उपाध्यक्ष बावरी ने एक बार देसूरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गए.

लंबे समय से बीमार चल रहे थे दूदाराम बावरी

वहीं, साल 2015 में कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ा. जीतने के बाद उन्हें कांग्रेस बोर्ड में पालिका उपाध्यक्ष बनाया गया. वयोवृद्ध बावरी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे. जिनका उपचार भी चल रहा था. वे अपने पीछे तीन पुत्रों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. प्रतापगढ़ बस्ती स्थित दिवंगत उनके निवास स्थान पर परिजन अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

उनके निधन पर पीसीसी सदस्य रतन जणवा, डॉक्टर दुर्गा सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता मिसरू खान पठान, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव डिम्पल राठौड़, नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष शकर भाटी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी, पार्षद संजय बोहरा, ओमप्रकाश बोहरा, मानाराम जाट, सुरेश भाटी, शंकर देवड़ा, प्रकाश जाट, कांग्रेस पदाधिकारी गजाराम जाट, किशोर भाटी सहित कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने संवेदना प्रकट की है.

पढ़ें-पाली के देसूरी ब्लॉक में 6 नए कोरोना संक्रमित, अब कुल 37 लोग संक्रमित

पार्षदों ने बताया की वे सकारात्मक और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. बोर्ड बैठक के दौरान गतिरोध बढ़ने पर वे सभी पार्षदों को एकजुटता और शांति के साथ नगर विकास और जनहित के लिए कार्य करने की सीख देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details