पाली.देश में बढ़ रहे रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के के दाम खिलाफ शुक्रवार को महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रेखा परिहार ने किया. विरोध प्रदर्शन के तहत कांग्रेस की सभी महिला कार्यकर्ता पहले कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुई और वहां से रैली निकालते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंची.
पढ़ें:करौली: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के भाव इसी तरह बढ़ते रहे तो घर के आर्थिक हालातों को देखते हुए महिलाओं को फिर से चूल्हे का सहारा लेना होगा.
पढ़ें:पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के लिए पहले सभी सभी महिला कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इक्कठा हुई थी. यहां पर महिला कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना उद्बोधन दिया और महंगाई के चलते लोगों के घर की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बारे में बताया. उसके बाद सभी महिलाएं बढ़ती महंगाई के विरोध में तख्तियां लेकर सूरजपोल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां रास्ता जाम करते हुए उन्होंने जमकर हंगामा किया. हंगामे के साथ ही उन्होंने सड़क के बीच ही चूल्हा लगा कर चाय बनाई और सभी में वितरित की. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए देश में बढ़ रही महंगाई पर ध्यान देने की मांग की.