राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली-सादड़ी में अनोप मण्डल ने बारिश के लिए निकाली प्रार्थना रैली

पाली के बाली क्षेत्र में शनिवार को अनोप मण्डल द्वारा इंद्र देव से बारिश की कामने करते हुए प्राथना रैली निकाली गयी.

सादड़ी में अनोप मण्डल ने बारिश के लिए निकाली प्रार्थना रैलीpali

By

Published : Jul 27, 2019, 9:02 PM IST

बाली (पाली). जिले के बाली क्षेत्र के सादड़ी में अनोप मण्डल ने इंद्र देव से बारिश की कामना करते हुए एक बड़ी प्रार्थना रैली निकाली. शुरुआत में अंबेडकर नगर में एक सभा आयोजित की गयी. सभा में अनोप मण्डल के पदाधिकारियों ने ‘पृथ्वी बचाओ महाअभियान के तहत जल, जमीन और जीव संरक्षण की मांग पूरजोर तरीके से उठाई.

लक्ष्मणदास महाराज सहित कई वक्ताओं ने कहा कि विश्व को विनाश से बचाना है तो अनोप मंडल के पवित्र ग्रंथ जगतहितकारिणी पर विचार करना होगा. सभा में क्षेत्र में अल्प वर्षा को लेकर चिंता जताई गई और इंद्रदेव से वर्षा की कामना की गई. जिससे जीव-जंतु, प्राणी और प्रकृति की रक्षा हो सके. रैली को भाविक जालमसिंह, गजेन्द्रसिंह, मोतीलाल मीणा, भूताराम, उमेशदास, सोमाराम गरासिया इत्यादि ने भी संबोधित किया.

सादड़ी में अनोप मण्डल ने बारिश के लिए निकाली प्रार्थना रैली

इसके बाद में एक लंबी रैली रवाना हुई. सबसे आगे एक जीप चल रही थी. जीप पर अनोप मण्डल के संस्थापक अनोपदासजी महाराज की बड़ी तस्वीर लगी हुई थी. उसके पीछे पंक्तिबद्ध सैकड़ों महिला-पुरुष नारे लगाते हुए चल रहे थे. यह रैली बारली सादड़ी, रामधुन चौक, बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंची और जगह-जगह अपने मत का प्रचार करते हुए आकरिया,गां छवाड़ा होकर पुनः शाम 4 बजे गंतव्य को लौट आयी. इससे पूर्व पुलिस स्टेशन के पास से गुजरते वक्त स्टाफ को 'जगतहितकारिणी' ग्रंथ भेंट किया.

पढ़े- वाटर ट्रेन से भी पाली को नहीं मिलेगी राहत, ये है जलदाय विभाग का प्लान

रैली में बाली क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र, सुमेरपुर सहित स्थानीय भाविक बड़ी संख्या में पहुंचे थे. इस रैली के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति ली थी. रैली शांतिपूर्ण ढंग से निकलने हेतु मौके पर पुलिस जाप्ता मौजूद थी. 'ईटीवी भारत' को अनोप मण्डल के प्रमुख भाविक गजेन्द्रसिंह ने बताया कि अनोप मण्डल ने इस रैली का आयोजन वर्षा की कामना के लिए किया गया हैं. वर्षा न होने से प्राणी मात्र दुःखी हो रहा हैं. सूखा पड़ गया हैं, पेयजल का संकट हैं. अनोप मण्डल का किसी धर्म-जाति के प्रति कोई विद्वेष नही हैं. रैली के रूप में इंद्र देव को मनाया जा रहा हैं व परमपिता परमेश्वर से बारिश की प्रार्थना की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details