राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में थमा निकाय चुनाव प्रचार, 7 नगर पालिका के 195 वार्डों में गुरुवार को होगा मतदान

पाली के सातों निकाय क्षेत्रों में मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार प्रसार का सिलसिला थम गया. 7 नगर पालिका के 195 वार्डों में 659 प्रत्याशी आमने- सामने हैं. गुरुवार को इन सभी सातों नगर निकायों में मतदान होगा.

pali news,  नगर निकाय चुनाव
पाली में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान

By

Published : Jan 27, 2021, 9:56 AM IST

पाली. जिले में निकाय चुनाव प्रचार में दोनों ही बड़े दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार शाम 5 बजे पाली के सातों निकाय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार का सिलसिला थम चुका है. बुधवार को इन सातों क्षेत्रों के प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने समर्थन में वोट मांगे जाएंगे. इन दोनों ही दलों के सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने अपने संगठन के लिए राजनीति के जोड़-तोड़ तैयार किए जा रहे हैं.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को निरंतर जागरुक किया जाए : सीएम गहलोत

वहीं, निकाय चुनाव को लेकर नाम वापसी के बाद साथ ही निकाय क्षेत्रों में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. 11 जनवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया को लेकर 15 जनवरी तक 994 प्रत्याशियों ने 1232 नामांकन दाखिल किए थे. अब जिले में 195 वार्डों में 659 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नामंकन के बाद 398 आवेदन निरस्त हुए थे. 120 ने अपने नाम वापस किए थे. गुरुवार को इन सभी सातों नगर निकायों में मतदान प्रक्रिया होने वाली है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है.

पाली में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान

पढ़ें:इंटरनेट सेवाओं में राजस्थान वन ऑफ़ द बेस्ट स्टेट...ई-मित्र केंद्र पर मिल रही 250 तरह की जीटूसी सेवाएं

बता दें कि निर्वाचन विभाग की ओर से बाली नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों के लिए 34 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. फालना नगर पालिका के 25 वार्डों के लिए 38 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जैतारण नगरपालिका के 25 वार्ड पर 34 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. रानी खुर्द नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड पर 20 बूथ बनाए गए हैं. सादड़ी नगरपालिका के 35 वार्ड पर 42 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सोजत सिटी नगर पालिका क्षेत्र के 40 वार्ड पर 59 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. तखतगढ़ नगरपालिका के 25 वार्ड पर 26 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

बाली नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 34 पोलिंग बूथ
- 16,582 मतदाता
- 76 प्रत्याशी

फालना नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 38 बूथ
- 17,228 मतदाता
- 97 प्रत्याशी

जैतारण नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 34 बूथ
- 17, 715 मतदाता
- 83 प्रत्याशी

रानी खुर्द नगर पालिका
- 20 वार्ड
- 20 बूथ
- 11, 391 मतदाता
- 82 प्रत्याशी

सादड़ी नगर पालिका
- 35 वार्ड
- 42 बूथ
- 23, 740 मतदाता
- 105 प्रत्याशी

सोजत सिटी नगर पालिका
- 40 वार्ड
- 59 बूथ
- 31, 349 बूथ
- 115 प्रत्याशी

तखतगढ़ नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 26 बूथ
- 13, 599 मतदाता
- 101 प्रत्याशी

पालिका में किस वर्ग का बनेगा अध्यक्ष
रानी - सामान्य
जैतारण - सामान्य
तखतगढ़ - सामान्य
सोजत - सामान्य महिला
बाली - ओबीसी सामान्य
फालना - एससी पुरुष
सादड़ी - एससी महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details