राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी दंपति गिरफ्तार - pali news

पावा गांव के बसन्त जाने वाली सड़क पर कुंए में मिली लाश की गुत्थी पुलिस नें सुलझा ली है. महिला मित्र ने ही दिनेश को पावा बुलाया था. 18 नवंबर को पति-पत्नी ने दिनेश की हत्या की थी.

दिनेश सिरवी हत्याकांड,dinesh sirvi murder case, दिनेश सिरवी हत्या गुत्थी, पाली समाचार
दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Jan 1, 2020, 10:27 AM IST

पाली.29 दिसम्बर को पावा गांव के बसन्त जाने वाली सड़क पर कुंए में मिली लाश की गुत्थी पुलिस नें सुलझा ली है. लाश की शिनाख्त पावा गांव के दिनेश सिरवी के रूप में हुई थी. पुलिस की एक टीम की तकनीकी जांच से पता चला, कि मृतक दिनेश सीरवी 17 नवंबर की शाम मुंबई के मलाड से रवाना होकर बड़ौदा होते हुए पावा तक पहुंचा था. 18 नवंबर को उसकी आखिरी बात संदिग्ध आरोपी सुरेश और उसकी पत्नि दाखु से हुई थी. पुलिस ने सुरेश और उसकी पत्नि दाखु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म कबूल लिया. उन्होंने दिनेश सीरवी को धोखे से मुम्बई से पावा बुलाया और उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को पत्थरों से बांध कर अपने घर के नजदीक ही कुएं में डाल दिया.

दिनेश सिरवी हत्याकांड का खुलासा

आरोपी सुरेश सीरवी की पत्नी दाखु का विवाह करीब 5-6 साल पहले कूरणा लालाराम से हुआ था. बाद में आरोपी सुरेश सीरवी दाखु को भगाकर अहमदाबाद ले गया था. वहां दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. सुरेश सीरवी से पहले दाखु मृतक दिनेश के भी सम्पर्क में थी. इसी बात का पता चलने पर आरोपी सुरेश काफी लम्बे समय से मृतक दिनेश से रंजिश रखता था.

पढ़ें. कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या के पीछे बताया हनी ट्रैप को कारण

आरोपी सुरेश आपराधिक प्रवृति का है. उसने योजनाबद्व तरीके से अपनी पत्नि दाखु से दोबारा दिनेश से सम्पर्क करने को कहा और उसे अपने जाल में फंसा कर पावा बुला लिया. मृतक दिनेश 18 नवम्बर को सुबह करीब 9.30 बजे कुंए पर पहुंचा तो दाखु वहां मिली, आरोपी सुरेश वहीं छुपा हुआ था. दोनों ने दिनेश की उसी समय रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details