राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली नगर परिषद आयुक्त, सचिव और कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन नगर परिषद रहेगा बन्द

पाली नगर परिषद के आयुक्त, सचिव और कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इनके पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद आयुक्त की ओर से नगर परिषद को 3 दिन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

pali news, Pali Municipal Council, Corona positive
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 3 दिन नगर परिषद रहेगा बन्द

By

Published : Aug 11, 2020, 1:38 PM IST

पाली.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इस बार कोरोना की चपेट में पाली नगर परिषद के आयुक्त, सचिव समेत कर्मचारी भी आ चुके हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में इन सभी के पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद आयुक्त की ओर से नगर परिषद को 3 दिन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद नगर परिषद की ओर से नगर परिषद परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही उन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो इन पॉजिटिव मरीज से पिछले 3 दिनों में मुलाकात की है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 3 दिन नगर परिषद रहेगा बन्द

बता दें कि पाली में इससे पहले भी कई अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इस दौरान कई सरकारी कार्यालय को कोविड-19 के नियमों के तहत बंद रखा गया था. बता दें कि कोरोना संक्रमण के इन 4 महीने में पाली जिले के 8 से ज्यादा अधिकारी, करीब 135 से ज्यादा कर्मचारी और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि जल्द ही स्वस्थ होकर लौट आए हैं, लेकिन जिन-जिन सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहां कार्यालय कई दिनों तक बंद रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 3 दिन नगर परिषद रहेगा बन्द

पाली में अब संक्रमण की स्थिति बताएं तो अब तक 3244 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इनमें से 2480 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 727 केस एक्टिव हैं, वहीं 34 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना संक्रमित आने के बाद में नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने आदेश जारी कर नगर परिषद कार्यालय को 3 दिन तक बंद करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें

उन्होंने अपने नोटिस में बताया है कि नगर परिषद में कार्यालय में होने वाले सभी कार्यों पर अगले 3 दिनों तक रोक लगा दी गई है. साथ ही नगर परिषद में किसी को भी प्रवेश देने से निषेध कर दिया गया है. इन 3 दिनों में नगर परिषद कार्यालय के सभी चेंबर को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही इन अधिकारियों सहित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details