पाली.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इस बार कोरोना की चपेट में पाली नगर परिषद के आयुक्त, सचिव समेत कर्मचारी भी आ चुके हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में इन सभी के पॉजिटिव आने के बाद नगर परिषद आयुक्त की ओर से नगर परिषद को 3 दिन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद नगर परिषद की ओर से नगर परिषद परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही उन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो इन पॉजिटिव मरीज से पिछले 3 दिनों में मुलाकात की है.
बता दें कि पाली में इससे पहले भी कई अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इस दौरान कई सरकारी कार्यालय को कोविड-19 के नियमों के तहत बंद रखा गया था. बता दें कि कोरोना संक्रमण के इन 4 महीने में पाली जिले के 8 से ज्यादा अधिकारी, करीब 135 से ज्यादा कर्मचारी और 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि जल्द ही स्वस्थ होकर लौट आए हैं, लेकिन जिन-जिन सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहां कार्यालय कई दिनों तक बंद रहे हैं.