सोजत (पाली).सोजत के चंडावल मे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने चंडावल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिससे निरोगी राजस्थान कहलाएगा.
राज्य के मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा केंद्र खोलकर सुविधाएं उपलब्ध कराई है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित और आबकारी विभाग) निरंजन आर्य ने कहा की राज्य सरकार विकास को निरंतर गति दे रही है. राजस्थान जिस सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है. उसका सारा श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जाता है. आबकारी विभाग सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि आम लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर बल दिया. साथ ही क्षेत्र की विभिन्न उपलब्धियां भी गिनाई.