पाली.जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ऐसे में पिछले 18 दिनों से सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट में पद स्थापित न्यायिक अधिकारी के कार्यो का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं अधिवक्ताओं की सुनवाई अभी तक नहीं होने पर पिछले दो दिनों से अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अब अधिवक्ता न्यायिक अधिकारियों को यहां से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक मांगे पूरी नही की जाती है तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा. पाली के सीनियर अधिवक्ता पीएम जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से पाली में पद स्थापित कुछ न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिद्धांतों के विपरीत न्याय अधिकारी अपनी कार्यशैली को कर रहे हैं.