राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में न्यायिक अधिकारी के खिलाफ धरने पर अधिवक्ता, 18 दिनों कार्य बहिष्कार

पाली जिला मुख्यालय पर स्थापित न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ पाली के अधिवक्ताओं ने अपना धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस कड़ी में पिछले 18 दिनों से सभी अधिवक्ता पाली में कोर्ट में पद स्थापित न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर रहे हैं और उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

पाली न्यूज, pali news

By

Published : Sep 17, 2019, 2:47 PM IST

पाली.जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ऐसे में पिछले 18 दिनों से सभी अधिवक्ताओं ने कोर्ट में पद स्थापित न्यायिक अधिकारी के कार्यो का बहिष्कार कर रहे हैं. वहीं अधिवक्ताओं की सुनवाई अभी तक नहीं होने पर पिछले दो दिनों से अधिवक्ताओं ने कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अब अधिवक्ता न्यायिक अधिकारियों को यहां से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

न्यायिक अधिकारी के खिलाफ धरने पर अधिवक्ता

उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक मांगे पूरी नही की जाती है तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा. पाली के सीनियर अधिवक्ता पीएम जोशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से पाली में पद स्थापित कुछ न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिद्धांतों के विपरीत न्याय अधिकारी अपनी कार्यशैली को कर रहे हैं.

पढ़े: PM मोदी के जन्मदिन पर पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री ने मरीजों को वितरित किए फल

ऐसे में अधिवक्ताओं को सूचना किए बिना ही गलत आदेश लिख रहे हैं, मनमर्जी के आदेश पारित कर रहे हैं. न्यायालय में सुनवाई नहीं कर रहे हैं, पक्षकारों को धमकाते हुए अभद्र व्यवहार करने और अधिवक्ताओं की गरिमा को तार-तार करने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details