राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special: बांगड़ अस्पताल का मास्टर प्लान, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ओपीडी में दे रहे 'प्राणवायु'...मरीजों की नहीं लग रही कतार - Oxygen concentrator installed

पाली के बांगड़ अस्पताल के मास्टर प्लान ने यहां आने वाले मरीजों की मुश्किलें आसान कर दी हैं. यहां ओपीडी में आने वाले मरीज के त्वरित प्राथमिक उपचार पर पहले जोर दिया जा रहा है. इसके लिए गंभीर मरीज को ओपीडी में ही ऑक्सीजन दिए जाने की व्यवस्था कर दी गई है. ओपीडी में ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए मरीजों को प्राणवायु दी जाती है और इस दौरान बेड की व्यवस्था कर भर्ती भी कर दिया जाता है जिससे अफरातफरी मची रहती है.

ओपीडी में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए,Bangar Hospital Master Plan, Oxygen in OPD, pali news
बांगड़ अस्पताल के मास्टर प्लान से सुविधा

By

Published : May 16, 2021, 7:37 PM IST

Updated : May 16, 2021, 8:05 PM IST

पाली.कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. मरीजों को बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में पाली जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल की ओपीडी से राहत भरी तस्वीरें सामने आईं हैं. संक्रमण काल में जहां ओपीडी में मरीजों की कतार लग रही है वहीं यहां अस्पताल की ओपीडी खाली नजर आ रही है. यह कमाल है बांगड़ अस्पताल के परफेक्ट मैनेजमेंट का. दरअसल अब अस्पताल में पहले मरीज के प्राथमिक उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है. अब मरीज को ओपीडी में ही बैठाकर ऑक्सीजन देने की सुविधा शुरू कर दी जिससे उसे तुरंत उपचार मिलना शुरू हो गया.

बांगड़ अस्पताल के मास्टर प्लान से सुविधा

पढ़ें:Special : 2020 की तुलना में 2021 में डेथ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के आंकड़े डराने वाले

खास बात यह है कि बांगड़ अस्पताल की ओर से बनाए गए मास्टर प्लान में कोरोना ओपीडी का मैनेजमेंट कुछ इस तरह किया गया है कि बिना भीड़ के मरीजों को देखा जा रहा है. इस मैनेजमेंट का सबसे ज्यादा फायदा कोरोना संक्रमित मरीजों को हो रहा है. 10 दिन पहले तक बांगड़ अस्पताल में आने वाले मरीजों को न समय पर ऑक्सीजन मिल पा रही थी और न उपचार. कई मरीज ऐसे थे जिन्हें उपचार के अभाव में अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी है. अब अस्पताल आने वाले मरीज को कुछ ही मिनटों में ओपीडी में उपचार दिया जा रहा है. भारत के कई बड़े अस्पतालों की तरह ही यहां की व्यवस्था हो चुकी है.

बेड की संख्या बढ़ाई

अधिकारियों ने बताया कि पाली में कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. शुरुआती समय में बांगड़ अस्पताल के कुछ ही बेड मरीजों के लिए उपलब्ध थे. धीरे-धीरे कर प्रशासन ने रूपरेखा बनाते हुए मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई. लेकिन उसके बाद भी यह नाकाफी रहा. इधर, ओपीडी में बढ़ रहे लगातार मरीजों के कारण अस्पताल की पूरी व्यवस्थाएं बिगड़ गई थी. प्रतिदिन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा था. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए एक नया प्लान तैयार किया गया.

महत्वपूर्ण तथ्य

पढ़ें:SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक की सलाह के बिना दवा लेना हो सकता है घातक

डीआईजी स्टांप व जिला कोविड-19 प्रभारी को जिम्मेदारी

जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस प्लान को बनाने के बाद इसकी कमान डीआईजी स्टांप व जिला कोविड-19 प्रभारी सावन कुमार को सौंपी. उसके बाद धीरे-धीरे व्यवस्थाओं में बदलाव आने लगा. सबसे पहले अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा देने पर ध्यान दिया गया. यहां स्टाफ व ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाई गई और एक समय में 25 मरीजों को ओपीडी में बैठाकर ऑक्सीजन देने जितनी सुविधा तैयार कर दी गई. जिसके चलते अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को तुरंत ही ऑक्सीजन मिलने के बाद समय पर उपचार मिलना शुरू हो गया.

अस्पताल में खत्म की गई ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा

जिला कोविड-19 सावन कुमार ने बताया कि शुरुआत में अस्पताल में मरीजों के लिए बेड बढ़ाए गए थे. जिन बेड को बढ़ाया गया वहां पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन के पॉइंट नहीं थे. ऐसे में उन मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर पर रखा गया. लेकिन जब सिलेंडर खत्म होता तो परिजन और स्टाफ अस्पताल में इधर-उधर दौड़ते नजर आते थे. उससे अव्यवस्था भी होती और मरीज के परिजनों को भी दिक्कत होती थी. ऐसे में नए प्लान के तहत इन सभी बेड से सिलेंडर व्यवस्था को खत्म कर दिया गया और इन सभी बढ़े बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा दिए गए. अब मरीजों के परिजनों को भी ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ता.

पढ़ें:Special: कोटा का आदर्श कोविड सेंटर, जहां मरीजों को दवाइयों के साथ करवाया जाता है योग और भजन

10 मिनट के दरमियानी गंभीर मरीज को मिल जाता है उपचार

अधिकारियों ने बताया कि पहले ओपीडी में बढ़ रही भीड़ के कारण किसी भी मरीज को सही तरह से उपचार नहीं मिल पा रहा था. यहां चार ऑक्सीजन के सिलेंडर ही लगाए हुए थे. लेकिन अब इस ओपीडी में 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा दिए गए हैं. कोई भी गंभीर मरीज जब इस ओपीडी के बाहर आता है तो तुरंत प्रभाव से बाहर खड़ा मेडिकल स्टाफ उसे अंदर लाकर ऑक्सीजन मशीन के पास ले जाता है. तीन डॉक्टरों की टीम तुरंत उसका मुआयना करती है और उसका ऑक्सीजन लेवल देखकर प्राथमिक उपचार शुरू कर देती है. वहीं इस दौरान दूसरी टीम अस्पताल में खाली बेड की जानकारी जुटाकर तुरंत मरीज को बेड उपलब्ध करवाती है.

अस्पताल के अलावा अन्य भवनों में बढ़ाए गए बेड

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पहले बांगड़ अस्पताल में 286 बेड रिजर्व किए गए थे. लेकिन यह बेड भी मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे कम पड़ने लगे. इसके बाद कई सामाजिक संस्थाओं से मदद लेकर उनके भवनों में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा बेड बढ़ाए गए. इसके कारण अब किसी भी मरीज को बेड नहीं मिलने की समस्या नहीं आ रही.

Last Updated : May 16, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details