पाली. जिले के किसानों के खेतों में खड़ी उम्मीदों की फसल कटने को तैयार हैं. कई किसानों ने फसल काटना शुरू भी कर दिया है. लेकिन, एक बार फिर से इन किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इस बार किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है पटवारियों की हड़ताल. पटवारियों की हड़ताल के चलते इन किसानों के खेतों में खड़ी फसलों की गिरदावरी नहीं हो पा रही है. देखें ये खास रिपोर्ट
समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं...
सरकार की ओर से समर्थन मूल्य में खरीदी जाने वाली फसल की जानकारी गिरदावरी नहीं होने के चलते ऑनलाइन नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य में फसल बेचने का मौका नहीं मिल पा रहा. इस मसले को लेकर किसान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसानों की अभी तक अनसुनी हो रही है. किसानों की गिरदावरी नहीं होने से पाली की कृषि उपज मंडी भी पूरी तरह से सुनसान पड़ी है.
एक महीने से हड़ताल पर पटवारी...
बता दें कि पटवारियों पर अतिरिक्त गांव का चार्ज देने के विरोध में और खाली पदों को भरने की मांग को लेकर पिछले 1 माह से पटवारी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. पटवारियों की ओर से जिस गांव में उन्हें नियुक्त किया गया है, वह सिर्फ उसी गांव का कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा जिन गांव का उन्हें अतिरिक्त चार्ज दे रखा है, उन सभी का कार्य उन्होंने करना बंद कर दिया है और उन गांव के संबंधित सभी दस्तावेज भी उन्होंने तहसील कार्यालय में जमा करवा दिया है.
पढ़ें:किसानों पर कहर: खड़ी फसलों को 'खा' गए ओले, तो अतिवृष्टि ने अरमानों पर फेरा पानी...अब मुआवजे की आस