पाली. राज्यसभा सांसद बनने के बाद नीरज डांगी पहली बार पाली पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीरज डांगी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. नीरज डांगी ने राजस्थान के सियासी संकट पर कहा कि उनकी सरकार 2023 तक चलेगी. इसके बाद कार्यकर्ताओं को 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने के लिए कहा. डांगी ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में उनको 123 वोट मिले थे, लगभग उतने ही वोट गहलोत सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान प्राप्त किए.
डांगी ने कहा कि विपक्ष ने अपने सारे हथकंडे अपना लिए. लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार ने यह साबित कर दिया कि वह विकास के हर पथ पर आगे है. इसीलिए उनकी सरकार अब पूरे 5 वर्ष चलेगी और आम जनता के लिए हर विकास के काम किए जाएंगे. उन्होंने कहा गहलोत सरकार ने जो विकास के काम किए हैं उनके दम पर अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाएगी.