जैतारण (पाली).जिले की सेंदड़ा थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि 28 जुलाई की रात में कनक काॅलेज, सराधना में अज्ञात चोरों ने काॅलेज परिसर में गेस्ट हाउस के ताले तोड़कर गेस्ट हाउस से दो बड़ी बैट्री, इनवर्टर, कंप्यूटर, स्पीकर सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए.
जिसके बाद सेंदड़ा पुलिस ने कनक कालेज सराधना के गार्ड गोपाल गुर्जर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया. इसके बाद इस पूरी वारदात का तकनीकी आधार पर विश्लेषण किया गया. जिसके बाद आरोपी रहमान निवासी नाडी और प्रकाश निवासी ढोसला ब्यावर की ओर से वारदात को अंजाम देना सामने आया.
पढ़ें:नागौर में ACB की बड़ी कार्रवाई, SI को 11.36 लाख रुपए सहित पकड़ा
जिस पर गठित टीम की ओर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से माल बरामद किया गया. साथ ही आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है. वहीं थाना अधिकारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल विरेंद्र मुंदेल, ललीत कुमार, राजेश कुमार, किशनाराम, सज्जन कुमार की अहम भूमिका रही.
हलवाई और शराब की दुकान में सेल्समैन को बंधक बनाकर चोरी
अजमेर में अलवर गेट थाना इलाके में मंगलवार को एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे 35 कार्टून सहित 50 हजार नकदी उड़ा ले गए. इसके साथ ही दूसरी घटना में एक हलवाई की दुकान पर चोरों ने हमला बोलते हुए 3500 से 4 हजार रुपए उड़ा ले गए. फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.