पाली. जिले में हुई बारिश की वजह से नदी, नालों और तालाब भर गए, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई. लेकिन इसी बारिश की वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं. जिले में अच्छी बारिश को देखते हुए किसानों ने सबसे ज्यादा सरसों की बुआई की थी.
अधिक बारिश की वजह से सरसों की फसल की जड़ में गलन व फंग्स जैसी बीमारियों ने डेरा डाल दिया है. जिससे किसानों को नुकसान होने लगा है. ऐसे में अधिक बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. जो किसानों के लिए एक परेशानी का सबब बन चुका है.
कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो पाली में इस बार अच्छी बारिश के चलते सभी क्षेत्रों में पानी की कोई कमी नहीं है. वहीं प्रशासन की ओर से भी इस बार सभी बांधों से नहरों द्वारा पानी की पर्याप्त पाण दी जा रही है. ऐसे में किसान अपनी फसलों में अधिक सिंचाई कर फसलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लालच में अधिक पानी से सिंचाई कर रहा है.