पाली. देसूरी पुलिस थानांतर्गत नारलाई-गुड़ा पृथ्वीराज के बीच मेगा हाइवे पर गुजर रही एक कार अचानक पलट गई. इस हादसे में कार में सवार भीलवाड़ा जिले के विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार कुल पांच घायलों में से एक महिला की मौत हो गई.
कार पलटने से विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल, भीलवाड़ा रैफर घटना रविवार शाम करीब सवा चार बजे की है. जानकारी के अनुसार कार नाकोड़ा से घाणेराव के मुछाला महावीर जैन मंदिर की तरफ आ रही थी. तभी रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के नीचे जाकर सीधी हो गई. उसी वक्त रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने कार सवार घायलों को नाडोल सीएचसी पहुंचाया.
इसी दौरान देसूरी से पहुंची 108 एंबुलेंस ने दो अन्य घायलों को भी नाडोल पहुंचाया. घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए थे. इन घायलों में से 58 वर्षीय सुनीता पत्नी उमरावसिंह संचेती जैन की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जबकि मृतका के पति उमरावसिंह पुत्र गुलाब सिंह संचेती, पराक्रम चौधरी व उनकी पत्नी शकुंतला चौधरी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल शर्मा व उनकी पत्नी दुर्गा देवी भी घायल हो गई. वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोंटे आई है.
जिनका नाडोल सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल विधायक व उनकी पत्नी को भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतका का शव खबर लिखे जाने तक नाडोल सीएचसी में ही रखा हुआ था. वहीं कार में सवार तीनों दंपती नाकोड़ा दर्शन के बाद नाडोल के रास्ते से भीलवाड़ा लौट रहे थे.