राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कोरोना को लेकर ली बैठक, दिये ये निर्देश...

पाली के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने सोमवार को पाली प्रशासन के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रभारी मंत्री ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने और मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात पर जोर दिया.

saleh mohammed,  saleh mohammed meeting
पाली के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने कोरोना को लेकर ली बैठक

By

Published : May 17, 2021, 3:06 PM IST

पाली. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और पाली के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे. सालेह मोहम्मद ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की और कोरोना के हालातों की समीक्षा की. बैठक में मंत्री ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ाने और अस्पतालों में मरीजों को ओर ज्यादा से ज्यादा कैसे सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें इसको लेकर निर्देश दिए.

पढ़ें: 2 घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे रेजिडेंट डॉक्टर, मांगें नहीं मानने पर कोविड ड्यूटी के बहिष्कार की चेतावनी

सोमवार सुबह 11 बजे सालेह मोहम्मद पाली जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली में आने वाले सभी संक्रमित मरीजों को अब पूरी तरह से राहत दी जा रही है. अस्पताल में बनाई गई कोरोना ओपीडी में 25 ऑक्सीजन मशीनें लगाई गई हैं. जो भी गंभीर मरीज आते हैं उन्हें तुरंत उपचार दिया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि पाली के अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी नहीं है.

अधिकारियों ने बताया कि बांगड़ अस्पताल, ईएसआई अस्पताल व सामाजिक संस्थाओं की ओर से अलग-अलग भवनों में बेड्स की व्यवस्था कर दी गई है. जिससे मरीजों को राहत मिली है. इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने जल्द ही पाली में दिए गए वेंटिलेटर मशीनों के लिए ऑपरेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इन ऑपरेटर के आने के बाद पाली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कई गंभीर रोगियों को तुरंत उपचार मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details