मारवाड़ जंक्शन (पाली).मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह अपने ही इलाके में फर्जीवाड़ा कर जमीन कब्जाने के मामले में फंस गए हैं. आरोप है कि उन्होंने फर्जी तरीके से ओरण गोचर की जमीन को अपनी मां और पुत्र के नाम करवा लिया था. मारवाड़ जंक्शन थाने में उनके खिलाफ ओरण और सरकारी नाले की जमीन काे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर करवाकर कब्जा करने के दो केस दर्ज कराए गए हैं. मामले की जांच सीबी-सीआईडी करेगी.
मारवाड़ जंक्शन के एडवोकेट राजेंद्र सोलंकी ने विधायक के खिलाफ दोनों मामले दर्ज करवाए हैं. पुलिस के अनुसार परिवादी एडवोकेट राजेश सोलंकी ने आरोप लगाया है कि बासनी ग्राम पंचायत के निकट अनजी की ढाणी मे खसरा संख्या 2019 18 16 सेक्टर में करीब 118 बीघा भूमि है. यह भूमि विधायक द्वारा 118 बीघा अपनी मां और पुत्र के नाम फर्जी तरीके से करवाई गई है.