मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन इलाके में सरदार समन्द से वाया मारवाड़ होकर निकल रहा स्टेट हाईवे इस समय दुर्घटना का केंद्र बिंदु बन गया है. इस निर्माणाधीन स्टेट हाईवे आऊवा जैतपुरा से जोजावर तक 11 किलोमीटर की दूरी में लगभग 23 खतरनाक मोड़ है. वहीं, आऊवा से जैतपुरा तक मात्र 3 किलोमीटर में कुल 13 खतरनाक मोड़ है.
इतना ही नहीं, आऊवा गांव के मुख्य आबादी में S-आकार का मोड़ बना दिया गया है, जिससे आने वाले समय में यह स्थान दुर्घटना जोन बनेगा. यही नहीं, अब निर्माण के दौरान भी इस मोड़ पर अनगिनत दुर्घटनाएं हो चुकी है और इसके साथ ही 2 मौत भी हो चुकी है. इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से बहुत बार विरोध जताया गया, लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई.