राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में शनिवार और रविवार को लगाया गया लॉकडाउन - नई कोरोना गाइडलाइन

नई कोरोना गाइडलाइन में राज्य के सभी शहरों में और मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. जिसका समय शुरू होने के साथ ही प्रशासन सख्ती दिखाते नजर आया.

pali news, rajasthan news, पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में शनिवार और रविवार को लगाया गया लॉकडाउन

By

Published : Apr 16, 2021, 9:59 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).राजस्थान में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ सरकार ने पूरे प्रदेश में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही नई गाइडलाइन में राज्य के सभी शहरों में और मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.

जिसका समय शुरू होने के साथ ही प्रशासन सख्ती दिखाते नजर आया और 1 घंटे पूर्व ही दुकानों को बंद करवाया गया. ताकि समय से पर्व लोग अपने घर को लौट सके. इसके साथ ही दुकानदार भी समय होने के साथ अपनी-अपनी दुकानें बंद करते नजर आए. कर्फ्यू लगने के साथ ही पुलिस मुस्तैदी से अपना काम करती नजर आई और आने जाने वाले वाहन चालको और कार चालकों से गहनता से पूछताछ कर आगे के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें:SPECIAL : पाली में कोरोना का 'दोहरा' कहर...सामान्य रोग के मरीजों के लिए बंद हुए वार्ड

इसके साथ ही प्रशासन की ओर से जनता से अपील करते हुए कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले. साथ ही बाहर आने से पहले मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. इसके लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शाम 5 बजे से बाजार बंद करने शुरू कर दिए गए. साथ ही सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले और समय अवधि पूरी होने के साथ ही कर्मचारी अपने घर को लौट गए.

देवगढ़ नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के आह्वान पर बन्द हुआ बाजार...

राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूर्ण कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे. उसी के तहत शुक्रवार सुबह से ही पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी में लग गया था. दिन भर पुलिस वैन और नगर पालिका में नगर वासियों को सन्देश दिया गया कि सरकार की ओर से नई गाइडलाइन के तहत शाम 5 बजे बाद अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रशासन का सहयोग करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details