मारवाड़ जंक्शन.भारतीय सेना की सेवा में पाकिस्तान और चीन युद्ध में हिस्सा ले चुके सेवानिवृत फौजी और समाज सेवी ठाकुर राम मेघवाल को अंतिम विदाई दी. वे मारवाड़ जंक्शन के देवली (आउवा) गांव के रहने वाले थे. 9 सितम्बर को हृदय गति रुकने से अपने ही गांव में इनका निधन हो गया.
पढ़ेंःबहरोड़ थाना मामला: पपला गुर्जर के तीनों साथी दो दिन की पुलिस रिमांड पर
मंगलवार को उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. वातावरण भारत माता की जयकारो एवं वंदेमातरम के जयकारो से गुंजायमान हो गया. इस अवसर पर सूबेदार मोहन लाल भाटी, सूबेदार हीरालाल सोनल एवं वायुसेना के सार्जेण्ट कनाराम द्वारा राष्ट्र गान गाकर सलामी दी गई.
सेवानिवृत्त फौजी को दी अंतिम विदाई ग्रामीणों ने अपने हीरों की विदाई में आतिशबाजी की और हवाई फायरिंग भी की. वातावरण ने लोगों में देशभक्ति का जज़्बा भर दिया. जय जवान जय किसान और भारतीय सेना जिन्दाबाद के नारों से आसमान गूंज उठा.
पढ़ेंःधौलपुर : बेइज्जती का बदला लेने के लिए 12 साल के मासूम को मारी गोली
ठाकूर राम मेघवाल ने 1962 के भारत चीन युद्ध, 1965 में मुक्त वाहिनी सेना में रहते हुए बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाने वाले युद्ध एवं 1972 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भी भाग लिया था.1980 में सेवानिवृत्ति होने के बाद आप लगातार समाज सेवा में भी सक्रिय रहे. इन्हे सेना की ओर से रक्षा मेडल एवं दीर्घकालिक सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था.