बाली (पाली).गोडवाड़ क्षेत्र में गुरूवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार दोपहर तक जारी है. बता दें कि शुक्रवार सुबह 8 बजे तक देसूरी तहसील मुख्यालय पर121 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर 88 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मिठड़ी बांध पर 108 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 45 मिमी, रणकपुर बांध पर121 मिमी, काणा बांध पर 70 मिमी, मुठाणा बांध पर 80 मिमी, कोट बांध पर 120 मिमी और फुटिया बांध पर 102 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार दोपहर 1.50 बजे 62.70 भराव क्षमता वाले सादड़ी का रणकपुर सिंचाई बांध छलक गया. इस बांध में 205 एमसीएफटी पानी समाता है. वहीं पीएचईडी बांध नलवाणीया शुक्रवार दोपहर को छलक गया. रणकपुर जैन मंदिर के समीपस्थ इस बांध के 54 मीटर लम्बी ओवरफ्लो दिवार पर चादर चल रही है. पीएचईडी के एईएन ऋतुराजसिंह ने बताया कि वर्ष 1979 में सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र की पेयजल जरूरत पूरी करने के लिए बनाए इस बांध की भराव क्षमता कुल 31फीट है, जिसमें से 6.50 फीट सिल्टेड है. इसमें 50 एमसीएफटी पानी समाता है.
बता दें कि दोनों बांधों के ओवरफ्लो होने से सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर फैल गई है और बड़ी संख्या में लोग बांधों को देखने पहुंच रहे हैं. सादड़ी में इन बांधो के ओवरफ्लो होने से पेयजल संकट दूर हो गया है, साथ ही मघाई नदी भी बहने लग गई है.
केसूली बांध लबालब,मिठड़ी बांध में अच्छी आवक
बाली जलसंसाधन विभाग के एईएन ताराराम गहलोत के अनुसार क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से 11 फीट भराव क्षमता वाले केसूली बांध में 9.20 फीट जलस्तर हो गया है. शुक्रवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से ये बांध लबालब हो गया है. वहीं शुक्रवार शाम तक 26 फीट भराव वाले मिठड़ी बांध में भी 23.50 फीट जलस्तर हो चुका है, जबकि कुल 33 फीट भराव क्षमता वाला लाटाड़ा बांध एक सप्ताह पहले ही छलक चुका है. इस पर 0.10 फीट चादर चल रही है.