राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: IG ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन और बर्ड फ्लू को लेकर की चर्चा - आईजी नवज्योति गोगोई

जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई ने गुरुवार को पाली जिला प्रशासन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीन के कार्य और बर्ड फ्लू सहित पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के प्रथम फेज में पाली के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं. वहीं, डीएफओ डॉ. शरद बाबू से पाली में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर जानकारी दी.

पाली न्यूज़, IG meeting in pali
जोधपुर रेंज के आईजी ने की बैठक

By

Published : Jan 22, 2021, 2:16 PM IST

पाली. जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई ने गुरुवार को पाली जिला प्रशासन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीन के कार्य और बर्ड फ्लू सहित पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. चर्चा में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत और पाली सीएमएचओ डॉ. आरपी मिर्धा सहित जिले के कई अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग अधिकारियों से सवाल किए गए. साथ ही आगामी दिनों में कोरोना वैक्सीन की रूपरेखा और बर्ड फ्लू संक्रमण को रोकने जैसे कार्यो की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली.

जोधपुर रेंज के आईजी ने की बैठक

पढ़ें:भीलवाड़ा में कलेक्टर ने ली जिला निष्पादन समिति की बैठक, यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश

बत दें कि गुरुवार सुबह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आईजी नवज्योति गोगोई ने सबसे पहले पाली जिला कलेक्टर अंशदीप से चर्चा की. जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के प्रथम फेज में पाली के स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं. हालांकि, अभी पाली टीकाकरण में अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है. पाली में टीकाकरण का कार्य 31 जनवरी तक चलेगा. जिला कलेक्टर ने आश्वस्त होकर जताया कि 31 जनवरी तक टीकाकरण के लक्ष्य को पाली पूरा कर लेगा. वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद पाली डीएफओ डॉ. शरद बाबू से पाली में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि पाली में अब तक 283 पक्षियों की आकारण मौत हो चुकी है. लेकिन, इनमें से भोपाल में भेजे गए सैंपल में मात्र एक कोवे की बर्ड फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत की जनकल्याणकारी योजना को लेकर निकाय चुनाव में जा रहे हैं जनता के बीच- हगामी लाल मेवाड़ा

वहीं, डॉ. शरद बाबू ने कहा कि पाली में बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारी की नहीं मानी जा सकती है. अगर इस तरह की बीमारी पाली में फैलती है तो वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर रखी है. वहीं, वाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत से भी इन सभी कार्यों में पुलिस की भूमिका के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही पाली में पुलिस द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों को लेकर भी उन्होंने चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details