राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की सनसनीखेज हत्या, पैरों के नाखून उखाड़े और उधेड़ी चमड़ी - पाली पुलिस

पाली शहर के मालपुरा मार्ग पर बुधवार को नहर की पुलिया के पास लटके मिले शव की शिनाख्त हो चुकी है. इसके लिए पुलिस ने मृतक के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. जानकारी के अनुसार मृतक युवक 4 दिन पहले ही दुष्कर्म के मामले में जमानत पर अपने घर लौटा था.

pali news, dead bodies found, pali police
नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त

By

Published : Sep 11, 2020, 12:59 PM IST

पाली. कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले टैगोर नगर सर्किट हाउस मालपुरा मार्ग पर बुधवार को नहर की पुलिया के पास लटके मिले शव की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस ने शव की शिनाख्त खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले गाथी गांव निवासी 26 वर्षीय सत्यनारायण मीणा पुत्र मीठा राम मीणा के रूप में की. पुलिस द्वारा 2 दिन से मृतक के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था.

नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त

फोटो वायरल होने के बाद उसके परिजनों ने उसे पहचान कर कोतवाली थाना पुलिस को फोन किया. बताया जा रहा है कि मृतक 4 दिन पहले ही दुष्कर्म के मामले में जमानत पर अपने घर आया था. पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद जमानत पर आने के बाद इसकी हत्या उसी कारण से होने का अंदेशा जता रही है.

यह भी पढ़ें-बूंदीः पिकनिक मनाने आए अज्ञात युवकों ने एक चरवाहे की पीट-पीटकर की हत्या, मामला दर्ज

युवक के पोस्टमार्टम में सामने आया है कि युवक के पैरों के नाखून तोड़ दिए गए थे और उसके पैर के एक हिस्से की चमड़ी को उधेड़ दिया गया था. युवक के साथ मारपीट के भी काफी निशान सामने आए हैं. पुलिस अब इस संबंध में कई लोगों पर आशंका जताते हुए उन सभी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गुरुवार को मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details