राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारवाड जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर गुर्जर समाज का महापड़ाव, थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई को हटाने की मांग - gujjar society mobilization at marwar junction

पाली के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर एक युवक की तालाब में मिली लाश का निष्पक्ष जांच कराने हेतु गुर्जर समाज ने महापड़ाव किया. साथ ही उन्होंने तुरंत प्रभाव से मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई को हटाए जाने की मांग की.

राजस्थान न्यूज, पाली न्यूज, rajasthan news, pali news
मारवाड जंक्शन में गुर्जर समाज का महापड़ाव

By

Published : Sep 24, 2020, 12:37 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड के निकटवर्ती दुदोड़ गांव में तालाब में मिली एक युवक की लाश के मामले में निष्पक्ष जांच और तुरंत प्रभाव से मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई को हटाने को लेकर गुर्जर समाज ने महापड़ाव किया. जिसके बाद गुर्जर बोर्डिंग में पूर्व विधायक भेरू सिंह गुर्जर और सैकड़ों समाज बंधुओं ने इस विशेष आक्रोश महापड़ाव रैली को संबोधित किया.

मारवाड जंक्शन में गुर्जर समाज का महापड़ाव

जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और मृतक की हत्या का सही और निष्पक्ष जांच करने के लिए पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व सोजत व्रता अधिकारी हेमंत जाखड़, मारवाड जंक्शन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि सुबह से ही हजारों की संख्या में धारा 144 लगे होने के बावजूद गुर्जर समाज के लोग गुर्जर भवन बिल्डिंग में एकत्रित हुए. जिसकी सूचना प्रशासन को मिली इसके बाद 7 थानों के थाना अधिकारियों सहित जिले के 3 वर्ता अधिकारी और आरएसी के साथ 300 पुलिसकर्मी मारवाड़ जंक्शन मुख्य बाजार में तैनात किए गए.

ये था मामला...

मारवाड़ जंक्शन के समीप दुदोड़ गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में तालाब में लाश मिलने से समाज बंधु हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की डूबने से मौत बताई जा रही है. जबकि समाज बंधुओं की ओर से आरोप लगाया गया है कि युवक की हत्या की गई है.

पढ़ें:राजसंमद जिला परिषद CEO ने जलग्रहण कार्यो का किया अवलोकन

जिसका प्रशासन और पुलिस सही जांच नहीं कर रही है, इस कारण हजारों की संख्या में गुर्जर महापड़ाव में पहुंचे और प्रशासन के उच्च अधिकारियों व पुलिस जिला उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. वहीं पाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गुर्जर समाज को निष्पक्ष न्याय और निष्पक्ष जांच का भरोसा और आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details