राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश के चलते पाली की बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात.... नगर परिषद की खुली पोल - बाढ़ न्यूज

पाली शहर में मानसून के चलते कई बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिससे नगर परिषद की लापरवाही सामने आ गई है. बारिश के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बस्तियों में पानी भरा है. नगर परिषद ने मानसून से पहले सीवरेज नालों की सफाई में लापरवाही बरती है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के चलते पाली की बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Aug 4, 2019, 2:44 PM IST

पाली. शहर में मानसून के बाद बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. बारिश के पानी के निकलने के लिए सीवरेज नालों की सफाई न होने के कारण बस्तियों में पानी भर गया है. जिससे नगर परिषद की लापरवाही सामने आ गई है. प्रशासन की यह लापरवाही पूरे शहर के लिए घातक बन गई. जिससे बस्तियों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के चलते पाली की बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात

पढ़ें- स्कूली बच्चों का होगा बोझ कम....शिक्षा मंत्री ने बनाई नई योजना

पाली शहर में पिछले 10 सालों में कई बस्तियां बिना प्लानिंग के बस गई. इन बस्तियों पर कभी ध्यान नही दिया गया. लोगो ने पहले कच्चे कब्जे किये और बाद में उनपर पक्का निर्माण हो गया. इतना ही नही नगर परिषद ने भी इन बस्तियों पर मोहर लगा दी. लेकिन अब पाली में हर वर्ष पैदा हो रहे बाढ़ के हालात प्रशसन की लापरवाही को उजागर कर रहे हैं.

पढ़ें-सीकर में शाही लवाजमें के साथ निकली तीज माता की सवारी

जिले में मानसून की दस्तक पिछले 6 दिन पहले ही हुई है. बारिश के बाद शहर की बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लगातार जिला कलेक्टर व पाली एसडीएम द्वारा इन बस्तियों का निरीक्षण किया जा रहा है और बस्तियों से पानी निकास की व्यवस्था की जा रही है. पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने बताया कि जिन बस्तियों में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं वह सभी बस्तियां पाली में आने वाले पानी के बहाव क्षेत्र में बसी है. जब यह बस्तियां बसी थी तब किसी ने इस संबंध में ध्यान नहीं दिया. लगातार इन बस्तियों में जैसे-जैसे घर बने और लोग अपनी सुरक्षा दीवारें बनाने लगे. इसके चलते पाली में आने वाला बरसाती पानी लगातार रुकता जा रहा है. जिससे बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं.

पढ़ें- बारिश के बाद जलमग्न हुआ सीकर...लोग हुए घरों में कैद
बता दें कि एसडीएम रोहिताश्व ने कहा कि प्रशासन फिलहाल अवैध कब्जों को तोड़कर बारिश के पानी को पाली की नदियों की तरफ डायवर्ट करने की कोशिश कर रहा है. मानसून के खत्म होने पर पानी निकालने के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details