राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले नगर परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक, चेयरमैन को घेरेगा विपक्ष

पाली में नगर निकाय चुनाव से पहले नगर परिषद के भाजपा बोर्ड की अंतिम बैठक गुरुवार दोपहर 2:30 बजे होने वाली है. इस बैठक के जरिए शहर की ढाई लाख की आबादी के नाम नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोरा 5 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे.

नगर परिषद बोर्ड बैठक, city council board meeting

By

Published : Oct 3, 2019, 12:32 PM IST

पाली.जिले में नगर परिषद के वर्तमान भाजपा बोर्ड की अंतिम बैठक गुरुवार को 2:30 बजे से होने वाली है. इस बैठक के दौरान नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोरा अपनी 5 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे. साथ ही कई अधूरे कार्यों का जिक्र कर बीते 5 सालों में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों से मिले सहयोग के लिए आभार भी जताएंगे.

निकाय चुनाव से पहले नगर परिषद बोर्ड की अंतिम बैठक हुई आयोजित

पढ़ें: रेलवे ने दी राहत, त्योहारी सीजन को लेकर 22 ट्रेनों में बढ़ाए कोच

वहीं नगर परिषद के भाजपा बोर्ड की अंतिम बैठक के लिए 14 बिंदुओं का एजेंडा तैयार किया गया है. बैठक में इस बार विकास के मुद्दों को लेकर कुछ विशेष बिंदु शामिल नहीं किए गए हैं. इधर, बोर्ड की अंतिम बैठक होने के चलते कांग्रेसी भी पूरी तरह से आक्रामक मूड में हैं. प्रतिपक्ष नेता भंवर राव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद शौचालय निर्माण की मंजूरी नहीं मिलने, कांग्रेस के वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाने, नगर परिषद की कार्यशैली, समय पर पट्टे नहीं मिलने समेत कई मुद्दों को लेकर चेयरमैन को घेरने की रणनीति बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details