पाली. कोरोना संक्रमण के बीच अचानक से ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी ने भी डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीमारी के बारे में जैसे ही लोग सुन रहे हैं तो अपने आप को इस खतरे से बाहर रखने के लिए संबंधित डॉक्टरों के पास भीड़ लगा रहे हैं. यह नजारा पाली के डॉक्टरों के चेंबर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. डॉक्टरों ने भी लोगों से इस गंभीर बीमारी से सावधान रहने के लिए कहा है.
पाली में भी ब्लैक फंगस बीमारी के मरीज सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में जिले में 4 ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. जिनका उपचार कर उनके जबड़े निकाले जा चुके हैं. डॉक्टरों ने यह भी चिंता जताई है कि ब्लैक फंगस जैसी गंभीर बीमारी का उपचार पाली जिले में संभव नहीं है. इस बीमारी के उपचार के लिए मरीज को बड़े सेंटर पर भेजना पड़ता है.
यह भी पढ़ें.Ground Report : 45 दिन में 50 मौतें, COVID-19 टेस्ट कराना है तो तय करना होगा लंबा सफर