पाली.कोरोना वायरस के चलते ही पूरे देश में लागू हुए लॉकडाउन का 16 दिन हो चुके हैं. पाली से अपने घरों को छोड़कर प्रवास को गए लोग अब लगातार अपने घर लौट रहे हैं. पैसे कमाने के लिए अपने घर को छोड़ने वाले यह प्रवासी अब अपने घर लौटते समय कोरोना वायरस का संक्रमण भी साथ ला रहे हैं. ऐसे में पाली जिले में लगातार इन प्रवासियों से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से ही सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई है. यातायात के सभी संसाधन बंद है, लेकिन इन सबके बावजूद भी यह प्रवासी हाईवे पर चलने वाले सामान लेकर आ रहे वाहनों के अंदर बैठकर अपने घरों की तरफ आ रहे हैं.
पाली में बाहर से आ रहे लोगों की जानकारी ना तो प्रशासन को है और ना ही स्थानीय अधिकारियों को, ऐसे में इन लोगों की स्क्रीनिंग भी नहीं हो पा रही है. बता दें कि पाली में अब तक दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यह दोनों मरीज प्रवासी थे और उनके घर लौटने
के बाद ही यहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था. इसमें से एक मरीज दुबई से अपने गांव ढोला आया था, जबकि दूसरा पॉजिटिव मरीज मुंबई से लापोद गांव आया था. इनके लौटने के बाद ही इनमें कोरोना के लक्षण सामने आए थे.