राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पूर्व विधायक भी आए चपेट में

पाली जिले में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है, बुधवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 1,111 पर पहुंच चुका है.

पाली न्यूज,  pali news,  राजस्थान न्यूज,  rajasthan news
पाली में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

By

Published : Jul 1, 2020, 4:03 PM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं पाली में बुधवार को जारी हुई सुबह की रिपोर्ट में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सुबह जारी हुई इस रिपोर्ट में पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

पाली में बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा

इस रिपोर्ट के आने के बाद पाली प्रशासन की ओर से कई हिस्सों को भी कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया है. वहीं पूर्व विधायक के पॉजिटिव आने के बाद अब उनके संम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. इधर, पाली जिले में संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो पाली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,111 पर पहुंच चुका है.

बता दें कि पाली में अब तक संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,111 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि पाली में संक्रमित मरीजों की रिकवरी रिपोर्ट काफी तेज है. पाली के अब तक 954 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं वर्तमान में पाली में 139 ही एक्टिव केस हैं.

पढ़ें:पाली: दो दिनों में कोरोना से 3 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1082

इधर, पूर्व विधायक को पाली के बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. पूर्व विधायक पर कुछ दिन पूर्व ही रोहट के कलाली गांव में जानलेवा हमला होने के बाद से वह बांगड़ अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान उनके भी सैंम्पल भी लिए गए थे. वहीं भाटी के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट..

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 78 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार 92 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक राजस्थान में कोरोना से कुल 413 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details