राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: प्रशासन की अनदेखी के चलते बाजारों में उमड़ रही भीड़, नहीं हो रही गाइडलाइन की पालना - कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन

पाली के मारवाड़ में जन अनुशासन पखवाड़े पर गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है. लोग इसकी धज्जियां उड़ा रहे है. सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन, जो कि सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र भी कहलाता है. इस क्षेत्र में हजारों की संख्या में शादियां हो रही हैं. इसके साथ ही विवाहों के मद्देनजर बाजारों में अपार भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि प्रशासन की अनदेखी के चलते बाजारों में इतनी भीड़ उमड़ रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
प्रशासन की अनदेखी के चलते बाजारों में उमड़ रही भीड़

By

Published : Apr 26, 2021, 1:53 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में एक बार फिर जन अनुशासन पखवाड़े पर गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है. ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश और राज्य सरकारी के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन, जो कि सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र भी कहलाता है. इस क्षेत्र में हजारों की संख्या में शादियां हो रही हैं. इसके साथ ही विवाहों के मद्देनजर बाजारों में अपार भीड़ उमड़ रही है.

प्रशासन की अनदेखी के चलते बाजारों में उमड़ रही भीड़

वहीं बाजारों में उमड़ती भीड़ और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है. बीते 3 दिनों से लगातार 5 सौ से अधिक पॉजिटिव आने के बाद भी प्रशासन सख्त नहीं हुआ है. मुख्य बाजारों में सभी तरह की दुकानें खुली हैं तो वहीं, बिना मास्क के भी लोग बाजारों में आ रहे हैं. जबकि, यह महामारी इस क्षेत्र में भयंकर कहर बरपा रही है.

यह भी पढ़ें:Free Vaccination : गहलोत सरकार ने दिया 3.75 करोड़ डोज का ऑर्डर, 7.5 करोड़ का रखा लक्ष्य

बता दें कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह महामारी अब विकराल रूप लेती जा रही है. किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा जाप्ता नहीं, मात्र खानापूर्ति हो रही है. जबकि, राज्य सरकार की ओर से 11:00 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं के साथ आवश्यक दुकान खोलने के निर्देश जारी किए हुए गए है. वहीं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details