मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड में एक बार फिर जन अनुशासन पखवाड़े पर गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है. ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश और राज्य सरकारी के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन, जो कि सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र भी कहलाता है. इस क्षेत्र में हजारों की संख्या में शादियां हो रही हैं. इसके साथ ही विवाहों के मद्देनजर बाजारों में अपार भीड़ उमड़ रही है.
वहीं बाजारों में उमड़ती भीड़ और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है. बीते 3 दिनों से लगातार 5 सौ से अधिक पॉजिटिव आने के बाद भी प्रशासन सख्त नहीं हुआ है. मुख्य बाजारों में सभी तरह की दुकानें खुली हैं तो वहीं, बिना मास्क के भी लोग बाजारों में आ रहे हैं. जबकि, यह महामारी इस क्षेत्र में भयंकर कहर बरपा रही है.