राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः कोरोना वारियर्स ने निकाला फ्लैग मार्च, ग्रामीणोंं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - धनला गांव न्यूज

देश में चल रहे कोरोना काल में मानवता को बचाने में अपनी भूमिका अदा कर रहे पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आगंनवाड़ी, आशा क्रमिक, बैंक, सफाई और राजस्व सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने मिलकर पाली में मारवाड़ जंक्शन के धनला गांव में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूकता का संदेश दिया, साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील भी की.

पाली मारवाड़ जंक्शन न्यूज, पाली न्यूज, pali marwar news, pali news, flag march in pali, पाली में फ्लैग मार्च
कोरोना वारियर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 17, 2020, 9:00 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:19 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). देश में चल रहे कोरोना काल में मानवता को बचाने में अपनी भूमिका अदा कर रहे पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आगंनवाड़ी, आशा कर्मी, बैंककर्मी, सफाई और राजस्व सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने मिलकर जिले के धनला गांव में फ्लैग मार्च किया.

कोरोना वारियर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

विधायक खुशवीर सिंह जोजावर और सिरियारी थानाधिकारी गिरवर सिंह के नेतृत्व में धनला गांव में फ्लैग मार्च करते हुए कोरोना वारियर्स ने लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने की अपील भी की. वहीं, इस दौरान ग्रामीणों ने भी फ्लैग मार्च कर रहे कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया.

मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने कहा कि, कोरोना महामारी से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोविड़-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गाईड लाईन जारी की है. उसका आप सभी ईमानदारी से पालन करते हुए इस महत्वपूर्ण जंग में सहयोग कर राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व निभाएं. इस मौके पर उन्होने सभी वारियर्स से संकल्प करवाया, साथ ही उन्होंने मीडिया की भूमिका की भी सराहना की है.

पढ़ेंःकोरोना से जंग में प्रतापगढ़ की 'विजय'

इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कुशाल सिंह कुम्पावत, वार्ड पंच वर्षा सैन, भवानी सिंह, जगदीश सिंह बरपा, सुरेश वैष्णव, माधो सिंह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम जाखड़, जीप धनला, जगदीश प्रसाद, जगदीश कुमार, पुलिस मित्र संगठन के हेमंत टेलर, मुरली जोजावर, शिवानी बुरासिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details