राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली मेडिकल कॉलेज के 60 स्टूडेंट की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 16 की रिपोर्ट का इंतजार - पाली में कोरोना संक्रमण के मरीज

पाली में मेडिकल कॉलेज की ओर से 76 स्टूडेंट के लिए सैंपल लिए गए थें, जिसमें से 60 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब 16 बच्चों की रिपोर्ट पर नजर टिकी हुई है. बता दें कि जिले में और पांच नए संक्रमित मरीज भी सामने आए है. जिसके बाद इन पांच पॉजिटिव मरीजों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news,  पाली समाचार, pali news
मेडिकल कॉलेज के 60 स्टूडेंट की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Mar 16, 2021, 9:07 AM IST

पाली. जिले के मेडिकल कॉलेज में जिस प्रकार से बच्चों की तबीयत खराब हुई और 30 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में सनसनी सी मच गई थी, लेकिन सोमवार देर रात को इस संबंध में मेडिकल कॉलेज को राहत मिल गई. मेडिकल कॉलेज की ओर से जिन 76 स्टूडेंट के सैंपल लिए गए थे, उनमें से 60 स्टूडेंट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि जिन स्टूडेंट का स्वास्थ्य गंभीर रूप से खराब है, उन 16 स्टूडेंट की अभी रिपोर्ट नहीं आई है.

मेडिकल कॉलेज के 60 स्टूडेंट की रिपोर्ट आई नेगेटिव

इन 60 स्टूडेंट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज ने राहत की सांस ली है. वहीं सोमवार को आई रिपोर्ट की बात करें तो पाली जिले में 5 नए पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं. इन पांच पॉजिटिव मरीजों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया गया है.


यह भी पढ़ें:फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि रविवार रात को मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले 15 छात्रों की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं सोमवार को 30 और विद्यार्थियों की तबीयत खराब हो गई थी. इन सभी को भी बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवा कर इन सभी के कोरोना सैंपल लिए गए थे. इनके स्वास्थ्य के लक्षणों में कोरोना संक्रमण नजर आ रहा था. जिसको लेकर मेडिकल कॉलेज काफी चिंतित था, लेकिन 60 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

पाली में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नजर डाले तो पाली शहर का सबसे पॉश इलाका वी डी नगर कोरोना संक्रमण का घर बन चुका है. सोमवार को एक बार फिर इसी क्षेत्र में रहने वाले 5 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इससे पहले भी चार संक्रमित मरीज इस क्षेत्र से सामने आ चुके हैं, जो बांगड़ अस्पताल में भर्ती है. इस क्षेत्र में प्रतिदिन आ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज की ओर से इन क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण भी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details