राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम - Rajasthan news

पाली की रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में जागरूकता रथ के जरिए लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही लोगों की जागरूकता के लिए प्रदर्शनी व ऑडियो-वीडियो का प्रदर्शन किया गया.

pali news, corona in pali
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Sep 26, 2020, 9:18 PM IST

पाली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शनिवार को रायपुर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कोविड 19 जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया. साथ ही पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शनी आयोजित की गई.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामदयाल राठौड़ ने बताया कि रायपुर पंचायत समिति के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में माइक के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के संदेश देने के साथ ही पोस्टर चस्पा कर प्रचार सामग्री का वितरण किया गया. इसके अलावा भी जिले के शहरी क्षेत्रों में ओटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार करवाया जा रहा है.

पढ़ें-एनटीए अधिकारी बन कर छात्रों के साथ हो रही ठगी, एनटीए ने दिया सतर्क रहने का सुझाव

जागरूकता रथ द्वारा आमजन को नो एंट्री नो मास्क का कड़ाई से पालना करने के साथ दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की हिदायत दी गई है. कोरोना जागरूकता वाहन द्वारा 27 सितम्बर को जैतारण पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के लिए संचालित होगी.

इसी प्रकार 28 सितंबर को मारवाड़ जंक्शन में, 29 सितंबर को देसूरी में, 30 सितंबर को बाली में, एक अक्टूबर को सुमेरपुर में, 2 अक्टूबर को रानी में, 3 अक्टूबर को पाली एवं 4 अक्टूबर को पंचायत समिति रोहट की ग्राम पंचायतों पर वाहन रैली द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक करेगा.

रायपुर में कोरोना से बचाव के लिए प्रदर्शनी व वीडियो का प्रदर्शन

जिले की रायपुर ब्लाॅक के लिए प्रथम राउण्ड में सबलपुरा, कालबकला, पहचानपुरा, कोटकिराणा, काणुजा, झाला की चैकी, बर, द्वितीय राउण्ड में लिलाम्बा, कुशालपुरा, निम्बाडा, रामपुरा कलां, देवलीकलां, मोहरा कलां, बांसनी, पिपलियाकलां तथा तीसरे राउण्ड में अमरपुरा, सेंदड़ा, झांक, रातड़िया, प्रतापगढ़, सुमेल, बाबरा, बुटीवास, मेसिया, हाजीवास, बिराटियाकलां, बिराटिया खुर्द, झतड़ा, रेलडा, नाणा ग्राम पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा प्रचार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details