राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार देगी 40 हजार युवाओं को रोजगार, सीएम ने की घोषणा - जॉब

राजस्थान में अब बेरोजगार युवाओं को दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कांग्रेस सरकार प्रदेश के 40 हजार बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना लेकर आ रहा है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Mar 10, 2019, 6:21 PM IST


पाली. प्रदेश में अब बेरोजगार युवाओं को दर-दर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कांग्रेस सरकार प्रदेश के 40 हजार बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना लेकर आ रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली में इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर व्यक्ति नगर से पंचायत स्तर तक किसी न किसी समस्या से परेशान है. मुख्य समस्या उसे सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलना है. कई बार योजनाओं के पात्र लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं. लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिलता. मजबूर होकर लोग सीएम आवास तक पहुंच जाते हैं.


सीएम ने कहा है कि इस समस्या को लेकर लोगों की सहायता के लिए 40 हजार युवाओं को नियुक्त किया जाएगा. जो इन लोगों की मदद करेंगे. गहलोत ने बताया कि लोगों की इन समस्याओं का समाधान करने के लिए राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए इस योजना को सफल आयाम तक पहुंचाने के लिए कानून पास किया जायेगा. जिसके तहत हर गांव में एक बेरोजगार युवा को नियुक्त किया जाएगा. उस युवा का कार्य सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ना रहेगा. साथ ही वह सरकारी सिस्टम से भी लोगों को अवगत कराएगा. सीएम ने कहा है कि इसका उद्देश्य लोगों की समस्या दूर करना और राजस्थान में बेरोजगारी को कम करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details