राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पूर्व विधायक भाटी पर हमले का मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार - हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी सरदार राम भाट को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पाली पुलिस सरदारा राम भाट को रोहट थाना लेकर आएगी. पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के दौरान हमला हुआ था.

pali news, mastermind arrested, MLA Bhati Attacked
पूर्व विधायक भाटी पर हमले का मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 10:30 AM IST

पाली.जिले के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला मामले में मुख्य आरोपी कलाली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सरदार राम भाट को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. इसके लिए ग्रामीण सीओ श्रवण दास संत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गुजरात गई थी. सरदारा राम भाट पिछले 23 दिनों से इस मामले में फरार था.

पूर्व विधायक भाटी पर हमले का मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को पाली पुलिस ने गुजरात के साबरकांठा जिले के ईडर थाना क्षेत्र के घंटियोल गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घंटियोल गांव बंजारा बस्ती में एक शराब तस्कर संजय बंजारा के फार्म हाउस पर दबिश दी थी. पुलिस को देख सरदारा राम भाट फरार होने लगा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. शनिवार को पाली पुलिस सरदारा राम भाट को रोहट थाना लेकर आएगी.

बता दें कि रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव में पाली के पूर्व विधायक 17 जून को मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान वहां मनरेगा श्रमिक महिलाओं ने पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने इस पूरे हमले के पीछे बजरी माफिया और कलाली के पूर्व सरपंच सरदारा राम भाट का हाथ बताया है.

यह भी पढ़ें-महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता रहा गैंगस्टर विकास दुबे, देखें वीडियो

इस मामले के बाद से ही सरदारा राम भाट यहां से फरार हो गया था. कई जगह बदलने पर पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और शुक्रवार शाम को उसे धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई में ग्रामीण सीओ श्रवण दास संत, रोहट थाना प्रभारी कमलेश गहलोत, जिला विशेष टीम के प्रभारी राजदीपेंद्र सहित 10 पुलिसकर्मी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details