मारवाड़ जंक्शन (पाली).अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में मारवाड़ जंक्शन के बच्चों को एक सौगात दी है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय पर चित्रकूट वाटिका में एक अस्थायी पाठशाला का शुभारंभ किया है.
मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय की चित्रकूट वाटिका में शुरू की गई इस पाठशाला में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया गया है. रिटायर्ड अध्यापक रोज यहां आकर बच्चों को 4 घंटे नियमित अध्ययन करा रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
एबीवीपी के कार्यकर्ता बच्चों को पाठशाला में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठा रहे हैं और जो भी बच्चा पाठशाला में आ रहा है उसे प्रवेश देने से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. बच्चों को घर से मास्क लगाकर आने के लिए भी प्ररित किया जा रहा है. इसके अलावा जो बच्चा मास्क लगाकर नहीं आता है, उसे एबीवीपी के कार्यकर्ता मास्क भी दे रहे हैं. ताकि, बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंःExclusive: पाली की खेमेबाजी से मुझे कोई मतलब नहीं: सालेह मोहम्मद
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में इस समय सभी सरकारी और निजी विद्यालय लंबे समय से बंद पड़े हैं. जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा था. ऐसे में एबीवीपी के पाठशाला खोलने के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है. इस अस्थाई पाठशाला में करीब 100 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं. एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ये पहल मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा दे रही है.